scorecardresearch

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरे मिराज-सुखोई, प्रधानमंत्री के सामने होगा ताकत का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने आ रहे है. इस मौके पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी 3.5 किलोमीटर की एयर स्ट्रिप पर वायु सेना अपने लड़ाकू विमानों द्वारा एयर शो के जरिये अपना जौहर दिखाएगी. इसलिए यहां पर लगातार वायु सेना के विमान पहुंच रहे है और टच एंड गो द्वारा अपनी रिहर्सल कर रहे है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरे लड़ाकू विमान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरे लड़ाकू विमान
हाइलाइट्स
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 'टच एंड गो' ऑपरेशन

  • एक्सप्रेस वे पर उतरे मिराज-सुखोई

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने आ रहे है. इस मौके पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी 3.5 किलोमीटर की एयर स्ट्रिप पर वायु सेना अपने लड़ाकू विमानों द्वारा एयर शो के जरिये अपना जौहर दिखाएगी.

इसलिए यहां पर लगातार वायु सेना के विमान पहुंच रहे है और टच एंड गो द्वारा अपनी रिहर्सल कर रहे है. टच एंड गो ऑपरेशन के तहत फाइटर प्लेन एक्सप्रेस-वे को टच करते हुए फिर उड़ान भरेंगे. इनके आसमानी करतब देखकर कोई भी रोमांचित हो सकता है.

एयर शो में शामिल होंगे 32 प्लेन:

एयर शो में सुखोई, मिराज, राफेल, एएन 32 जैसे प्लेन शामिल होंगे. परीक्षण के तहत रविवार को उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तीन विमान उतरे- मिराज 2000, एएन-32 टर्बोप्रॉप और सुखोई-30. यह परीक्षण 16 नवंबर तक चलेगा.

बताया जा रहा है कि यह 340.8 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला राजमार्ग लखनऊ को पूर्वी यूपी से जोड़ेगा. जिसमें बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, और मऊ जैसे जिले शामिल हैं. 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में हैं 22 फ्लाईओवर:

एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे होने के नाते, इस राजमार्ग का उद्देश्य दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ ईंधन व समय की बचत के साथ-साथ प्रदूषण स्तर पर नियंत्रण करना भी है. एक्सप्रेसवे में 22 फ्लाईओवर, सात रेलवे ओवर ब्रिज, सात बड़े और 114 छोटे पुल, छह टोल प्लाजा और 45 वाहन अंडरपास होंगे.