scorecardresearch

कोरोना पर मुंबई से आई गुड न्यूज! मार्च 2020 के बाद पहली बार नहीं हुई एक भी मौत

अधिकारियों का कहना है कि महानगर में पिछले 24 घंटों में 28,600 से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए हैं. शहर में अभी कोई भी एक्टिव कॉन्टेनमेंट जोन नहीं है. लेकिन 50 इमारतें सील रहेंगी. महामारी की दूसरी लहर के दौरान मुंबई में काफी संख्या में रोजाना मामले दर्ज किए जा रहे थे. 

मुंबई में 24 घंटों में नहीं हुई एक भी मौत मुंबई में 24 घंटों में नहीं हुई एक भी मौत
हाइलाइट्स
  • मुंबई में 24 घंटों में नहीं हुई एक भी मौत

  • शहर में 5,030 मामलों के साथ सकारात्मकता दर 1.27% है

देश में कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा है. दिन प्रति दिन कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में भी कमी नजर आ रही है. ऐसे में महानगरी मुंबई से एक गुड न्यूज आ रही है. दरअसल कोरोना काल से लेकर आज तक ऐसा पहली बार हुआ है जब 24 घंटों में कोरोना से एक भी मौत नहीं दर्ज की गई है. कोरोना काल के दौरान मुंबई, भारत के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहरों में से एक थी. ऐसे 24 घंटों में एक भी मौत का ना होना एक आशा की किरण है.

टला नहीं है कोरोना का खतरा
देश में कोरोना की रफ्तार कम भले हुई हो, लेकिन अभी खत्म नहीं हुई है. महानगरी में एक दिन में 367 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. मुंबई कुल सक्रिय मामले 5,030 हैं, वहीं सकारात्मकता दर 1.27% हो गया है. रिकवरी रेट 97 फीसदी है. मालूम हो कि इस साल अप्रैल के महीने में आई कोरोना की दूसरी लहर में मुंबई में कोरोना मामलों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई थी. अकेले मुंबई में एक दिन में 11 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की गई थीं. 

जारी है कोरोना की रेगुलर टेस्टिंग
अधिकारियों का कहना है कि महानगर में पिछले 24 घंटों में 28,600 से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए हैं. शहर में अभी कोई भी एक्टिव कॉन्टेनमेंट जोन नहीं है. लेकिन 50 इमारतें सील रहेंगी. महामारी की दूसरी लहर के दौरान मुंबई में काफी संख्या में रोजाना मामले दर्ज किए जा रहे थे. 

क्या है देश का हाल?
अगर पूरे देश की बात की जाए तो 229 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं, एक दिन में 14,416 नए के दर्ज किए गए हैं. वहीं 220 दिनों में देखा जाए उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,95,846 हो गयी. देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,40,67,719 हो गयी है. देश में कोविड से ठीक होने की दर 98.10 प्रतिशत है. शनिवार को कोविड-19 के लिए 11,00,123 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए जांचे गए सैंपल की संख्या 59,09,35,381 हो गयी है.