scorecardresearch

Cyber Crime Awareness Campaign: छात्रों की मदद से लोगों को किया जाएगा जागरूक, ठगी से बचने से लेकर बताए जाएंगे ठगी के प्रकार

नोएडा पुलिस की साइबर सुरक्षा पहल: छात्र नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, स्लोगन और निबंध लेखन प्रतियोगिता के जरिए साइबर अपराध पर जागरूकता फैलाएंगे. विजेता छात्रों को साइबर विशेषज्ञों से विशेष प्रशिक्षण मिलेगा.

Cyber Crime Awareness Cyber Crime Awareness

औद्योगिक केंद्र नोएडा में साइबर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. अब जिले के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्र साइबर सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाएंगे. इस उद्देश्य से पुलिस ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का निर्णय लिया है.

चार श्रेणियों में प्रतियोगिता
पुलिस की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता को चार श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें कक्षा 1-5 पहली क्षेणी में. कक्षा 5-8 दूसरी श्रेणी में. कक्षा 8-12 तीसरी श्रेणी मेें और कॉलेज और विश्वविद्यालय चौथी श्रेणी में होंगे. 

इसमें नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, पेंटिंग और निबंध लेखन जैसी कुल नौ गतिविधियां होंगी. सभी विषय साइबर अपराध और उससे बचाव से संबंधित होंगे.

सम्बंधित ख़बरें

विजेता छात्रों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण
प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में साइबर विशेषज्ञों से प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण में उन्हें बताया जाएगा:

  • साइबर ठगी के प्रकार
  • ठगी से बचाव के तरीके
  • ठगी होने पर उठाए जाने वाले कदम

समाज में करेंगे जागरूकता अभियान
प्रशिक्षण प्राप्त छात्र अपने परिवार और समाज को साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताएंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि युवा पीढ़ी न केवल खुद सुरक्षित रहे, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करे. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह स्वयं इन छात्रों को सम्मानित करेंगी.

अभियान का दूसरा चरण दिसंबर में
यह अभियान अगले महीने से शुरू होकर लगभग एक महीने तक चलेगा. इसके बाद दिसंबर में इसका दूसरा चरण शुरू होगा. इस चरण में नोएडा की फैक्ट्रियों और कंपनियों के कर्मचारी शामिल किए जाएंगे. उनके लिए भी इसी तरह की प्रतियोगिताएं होंगी, ताकि कामकाजी लोग भी साइबर अपराध से बचाव के उपाय जान सकें.