लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कोटा शहर के जगपुरा क्षेत्र से अफोर्डेबल हाउसिंग योजना की औपचारिक शुरुआत करते हुए शहरवासियों को बड़ी विकास सौगात दी. इस दौरान 832 अफोर्डेबल आवासों के निर्माण सहित खेल मैदान, सीसी सड़क, सामुदायिक भवन और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए कुल 67 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओम बिरला ने कहा कि यह पहल केवल इमारतें खड़ी करने तक सीमित नहीं है, बल्कि हर जरूरतमंद परिवार को अपने पक्के घर का सपना पूरा करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने बताया कि कोटा में चरणबद्ध तरीके से 10 हजार आवासों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है, जिसकी शुरुआत जगपुरा क्षेत्र से की जा रही है. उनका संकल्प है कि हर गरीब के सिर पर पक्की छत हो और हर गांव तक बेहतर सड़क कनेक्टिविटी पहुंचे.
लोग बनेंगे खुद के घर के मालिक
बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में किए गए आवासीय विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले वर्षों में तीन करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाकर गरीब परिवारों को स्थायित्व और सम्मान मिला है. अब निम्न और अल्प आय वर्ग के परिवार किराए के बोझ से मुक्त होकर आसान मासिक किस्तों में अपने खुद के घर के मालिक बन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अफोर्डेबल हाउसिंग योजना के तहत घर इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि मामूली मासिक किस्तों और रोजमर्रा की छोटी बचत से भी लोग जल्दी अपने घर का सपना साकार कर सकें. बिरला ने जगपुरा क्षेत्र के बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि कभी यहां पक्की सड़कों, पानी और बिजली जैसी सुविधाओं का अभाव था, लेकिन आज यह इलाका सीसी सड़कों, फोरलेन कनेक्टिविटी, बेहतर जलापूर्ति और आधुनिक आवास सुविधाओं के साथ तेजी से विकसित हो रहा है.
लोकसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. सही मायनों में विकास वही है, जो धरातल पर दिखाई दे. आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
38 करोड़ रुपए की लागत पर सड़क परियोजना
इस अवसर पर लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि यह परियोजना विशेष रूप से ईडब्ल्यूएस और एलआईजी वर्ग के उन परिवारों के लिए है, जो वर्षों से पक्के घर का सपना देख रहे थे. करीब 38 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस आवासीय योजना में आधुनिक बुनियादी सुविधाएं, आंतरिक सड़कें और बेहतर ड्रेनेज व्यवस्था विकसित की जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी घर पारदर्शी प्रक्रिया के तहत और निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
कार्यक्रम में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, एसटी मोर्चा प्रदेश महामंत्री अशोक मीणा, मंडल अध्यक्ष मनोज तलाइचा सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.
अंत में ओम बिरला ने कहा कि सरकार सेवा और संवेदना के भाव से काम कर रही है. आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को निशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है, ताकि आपात परिस्थितियों में इलाज पहले और भुगतान की चिंता बाद में हो. उनका कहना था कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति का जीवन स्तर नहीं सुधरता, तब तक विकास अधूरा है.
(रिपोर्टर: चेतन गुर्जर)
ये भी पढ़ें: