
तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी को देखते हुए शिक्षकों की भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल की छूट दी है. शिक्षक भर्ती बोर्ड (TRB)ने पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक भर्ती के लिए 9 सितंबर को जारी अपनी अधिसूचना में सामान्य वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष और आरक्षित वर्ग के लिए 45 वर्ष घोषित की थी. राज्य सरकार ने 13 सितंबर को एक आदेश जारी कर सीधी भर्ती के लिए उम्र सीमा में दो साल की छूट दी थी. हालांकि, तब टीआरबी ने ऊपरी आयु सीमा में ढील नहीं दी थी.
कोरोना महामारी के चलते दी गई छूट
बोर्ड ने पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते कोई भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं की थी. इस वजह से शिक्षक उम्मीदवारों ने स्कूल शिक्षा विभाग को ऊपरी आयु सीमा में ढील देने के लिए याचिका दायर की थी. प्रतिनिधियों ने कहा कि वे आयु सीमा के कारण परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए.
अगले साल नहीं होगा लागू
स्कूल शिक्षा सचिव काकरला ऊषा की ओर से जारी आदेश में कहा गया, 'सामान्य वर्ग के लिए शिक्षकों की आयु सीमा 40 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष और आरक्षित वर्ग के लिए 45 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष कर दी गई है. यह आदेश पोस्टग्रेजुएट शिक्षक भर्ती के लिए भी लागू होगा.छूट केवल 31 दिसंबर, 2022 तक जारी अधिसूचनाओं पर लागू है. उन्होंने एक आदेश में कहा, "1 जनवरी, 2023 से सामान्य वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष और आरक्षित श्रेणियों के लिए 47 वर्ष होगी."