scorecardresearch

PM Modi Birthday: इस गांव की महिलाओं ने किया पीएम को विश, बोलीं 'हैप्पी बर्थडे'... जानें उनका अनोखा तरीका

जमशेदपुर से करीबन 60 किलोमीटर दूर घाटशिला अनुमंडल का सुदूर बुरुडीह गांव, जहां के आदिवासी महिलाएं आज नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लकड़ी पर उनका कट आउट बनाकर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की बधाई दे रही हैं.

जमशेदपुर से करीबन 60 किलोमीटर दूर बुरुडीह गांव की आदिवासी महिलाओं ने लकड़ी फूड क्राफ्ट का काम कर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है. अशोक चक्र बिरसा मुंडा तरह-तरह की आकृति तरह-तरह के कलाकृति सोहराय पेंटिंग और वह हर तरह की कला जो आदिवासी संस्कृति से जुड़ी है, उसको बनाने में जुटी है. यह इलाका एक समय आदिवासी बहुल इलाका होने के कारण सुदूर ग्रामीण इलाके पहाड़ के नीचे बने गांव नक्सलियों के कब्जे में था. 

नक्सली के डर से गांव के पूर्व सर महिला घर से निकला नहीं करते थे, लेकिन इसी इलाके के रहने वाले उत्पल ने इस गांव की दिशा और दशा दोनों बदल दी. गांव की महिलाओं को इकट्ठा कर इन्होंने सबसे पहले उन्हें वुड क्राफ्ट के बारे में बताया. वुड क्राफ्ट के बताने के बाद इन लोगों को एक महीने का प्रशिक्षण दिया कि किस तरह से आप किसी की भी कलाकृति बना सकते हैं. 

महिलाओं ने ली वुड क्राफ्ट ट्रेनिंग
महिलाओं ने इस वुड क्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ली और फिर इसे बनाना शुरू किया. नक्सलियों का विरोध भी रहा लेकिन आदिवासी महिलाओं की जीत और जुनून ने नक्सलियों की जीत को आगे बढ़ने नहीं दिया और यह लोग इस कला में धीरे-धीरे निपुण होने लगे. आज उनकी बनाई हुई कलाकृति झारखंड बंगाल उड़ीसा छत्तीसगढ़ दिल्ली मुंबई और विदेशों में भेजे जा रही है बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री के लोग उनके हाथों की बनी कलाकृति और फैंसी आइटम्स को लेकर लोगों को गिफ्ट करते हैं. 

अनूठे तरीके से पीएम को बधाई
आज इन लोगों ने देखा कि 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन है तो आज सुबह से ही यह महिलाएं उनकी कलाकृति बनाने में जुड़ गई इनकी सोच बस इतनी सी है कि देश के प्रधानमंत्री ने जिस तरह देश की महिलाओं के मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए सिंदूर ऑपरेशन किया और महिलाओं को इज्जत मान वापस दिलवाया. देश का नाम रोशन किया है तो क्यों नहीं हम नरेंद्र मोदी को हैप्पी बर्थडे कहें. 

इसके लिए इन लोगों ने उन्हें तोहफा के तौर पर उनका ही कट आउट बना डाला. कट आउट इतना खूबसूरत है कि कोई सोच नहीं सकता कि यह आदिवासी महिलाएं चंद घंटे में इतनी खूबसूरती वाली कलाकृति को बना देंगी. इन लोगों ने कलाकृति बनाने के बाद कहा हैप्पी बर्थडे नरेंद्र मोदी जी आप हमारे देश की आन बान और शान है.

-अनूप सिंहा की रिपोर्ट