scorecardresearch

Good News: 23 दिनों तक चलने वाली 84 कोसी परिक्रमा का शुभारंभ, देखें आज की गुड न्यूज

आस्था, श्रद्धा और भक्ति के केंद्र अयोध्या में एक बार फिर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जय श्रीराम के नारे और लोकगीतों के साथ सड़कों पर निकल पड़ी है..दरअसल अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा का शुभारंभ हो गया है. 23 दिनों तक चलने वाली इस 84 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालु चौरासी कोस की परिधि में श्रीराम जन्मभूमि की परिक्रमा करेंगे. इस परिधि में आने वाले मंदिर और देवालयों के दर्शन और पूजन भी किये जाएंगे. अयोध्या के साधु संत 84 कोसी परिक्रमा के लिए बस्ती जनपद के मखधाम मखोड़ा पहुंचते हैं और वहां से ये यात्रा 5 जिलों का सफर तय करते हुए अयोध्या पहुंचकर समाप्त होती है.

84 Kosi Parikrama started in Ayodhya. In this 84 Kosi Parikrama which lasts for 23 days, the devotees will circumambulate Shri Ram Janmabhoomi in the periphery of 84 Kos. Watch the video to know more.