सीकर से खाटू श्याम जी महाराज के भक्तों के लिए अच्छी खबर है, 85 दिनों बाद महाराज का मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया है.मंदिर के विकास कार्यों के लिए श्रद्धालुओं का प्रवेश पिछले 85 दिनों से बंद था. देवस्थान विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी शकुंतला रावत ने सोमवार को पूजा कर श्याम बाबा के द्वार में शीश नवाया और मंदिर को दर्शन के लिए खोलने की विधिवत शुरुआत की. देखें देश की 9 बड़ी गुड न्यूज.
There is good news for the devotees of Khatu Shyam Ji Maharaj from Sikar, after 85 days the temple has been opened for the devotees. The entry of the devotees was closed for the last 85 days for the development works of the temple. Watch the Video to know more.