अहमदाबाद को भारत का सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया है. सेफ सिटी क्राइम एंड सेफ्टी इंडेक्स रिपोर्ट 2025 में अहमदाबाद को पहला स्थान मिला है. न्युअंबियो नाम की वेबसाइट के सर्वे में अहमदाबाद को यह गौरव हासिल हुआ है. अहमदाबाद 68.3 के सुरक्षा सूचकांक स्कोर के साथ देश में अव्वल स्थान पर है. पुलिस की पहुंच में सुधार हुआ है और पीसीआर का रिस्पांस भी बेहतर हुआ है. शहर में लगे लगभग 26,000 सीसीटीवी कैमरों में से 22,000 आम लोगों ने लगवाए हैं. इन कैमरों में से 3000 की फीड पुलिस कंट्रोल रूम और थानों में मिलती है, जिससे आपराधिक वारदातों की निगरानी में मदद मिलती है.