scorecardresearch

जब Barbie Doll बन गई Astronaut, जर्मनी से भरी अंतरिक्ष की उड़ान

वैसे तो बार्बी डॉल पूरी दुनिया में मशहूर है लेकिन फिलहाल एक और वजह से वो सुर्खियों में है. बॉर्बी डॉल अब तक कई रुपों में आ चुकी है. इस बार वो एस्ट्रेनॉट बनकर अंतरिक्ष की सैर करने निकली है. आज जर्मनी के अंतरिक्ष केंद्र से बार्बी ने स्पेस की ओर उड़ान भरी. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर बार्बी डॉल को जीरो ग्रैविटी के माहौल में अंतरिक्ष यात्रा की तैयारी कराई गई. दरअसल वर्ल्ड स्पेस वीक के मौके पर लड़कियों को अंतरिक्ष यात्रा के लिए प्रेरित करने के मकसद से बॉर्बी को ये नया रुप दिया गया है. इटली की अंतरिक्षयात्री सामंथा जैसी दिखनेवाली गुड़िया का ये नया कलेवर सबको खूब भा रहा है. देखें वीडियो.

As part of the project, astronaut Samantha Cristoforetti's lookalike doll mirrored the preparation an astronaut needs to do before heading off to space. Watch the video for more information.