scorecardresearch

मंदार पर्वत के लिए रोप-वे, 80 रुपये का टिकट, 4 मिनट का सफर

बिहार के बांका में भी लोग अब आसमानी सफर कर पाएंगे. हम प्लेन वाले आसमानी सफर की बात नहीं कर रहे. दरअसल बांका में मंदार की पहाड़ियों पर रोपवे की शुरुआत हुई है और ये आसमानी सफर 80 रुपये में होगा. करोड़ों की लागत से बना 198 मीटर ऊंचा और 778 मीटर लंबा ये रोप-वे... कुछ ही मिनटों में आपको मंदार पर्वत की चोटी पर पहुंचा देगा. पहले ये सफर तय करने में करीब घंटे भर की चढ़ाई के बाद पूरा होता था.

Chief minister Nitish Kumar on Tuesday inaugurated the much-awaited ropeway at Mandar hills in Banka, developed by the state tourism for worth over ₹9 crore. The Mandar ropeway is the second such facility in Bihar. The travel length of the Mandar ropeway is 377.36 metres and it can cover the distance from the station at the base to the top of the hill within four minutes approximately.