scorecardresearch

बद्रीनाथ में खिले ब्रह्रा कमल, साल में एक बार खिलाता है यह दुर्लभ फूल

कुदरत महफूज हो तो पूरी धरती ही जन्नत जैसी हो जाती है. ये धरती हमें एक से एक खूबसूरत नजारे देखने का मौका देती है. ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों बद्रीनाथ के बेस कैंप में दिख रहा है. यहां दुर्लभ ब्रह्म कमल के फूलों से पूरी घाटी की खूबसूरती बढ़ गई है. ये फूल कई मायनों में बेहद खास है. यही वजह है कि इन्हें देखने के लिए सैलानी महीनों तक इंतज़ार करते हैं. आमतौर पर ब्रह्मकमल हिमालय की पहाड़ी ढलानों पर 4500 मीटर की ऊंचाई पर खिलता है. लेकिन कई बार ये 3000 मीटर की ऊंचाई पर भी खिलता है. भारत में ब्रह्मकमल हिमाचल प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम, कश्मीर और उत्तराखंड में पाया जाता है. इसके अलावा म्यांमार और चीन के कुछ पहाड़ी इलाकों में भी ब्रह्म कमल खिलता है.

The rare Brahma Kamal, the only flower known to bloom after sunset and just once a year, has been spotted in the higher reaches of the Himalayas in Uttarakhand. Time lapse videos of the blooming in the snow-clad valley of Chamoli district have mesmerized the internet. Brahma Kamal or Saussurea Obvallata in Botanical terminology is a very well known flower in India. The erstwhile name is more popular as it has been a part of Indian as well as Hindu mythology for centuries.