दिल्ली वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन के प्रस्ताव पर रिपोर्ट जल्द ही सौंपी जानी है. अगर ये प्रस्ताव मंजूर हुआ तो 865 किलोमीटर का सफर महज़ 4 घंटे में तय हो जाएगा. वहीं अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि 2023 के आखिर में मंदिर का प्रथम तल भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. 2025 तक मंदिर निर्माण पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है. यानी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों और सैलानियो को भी बुलेट ट्रेन का फायदा मिलेगा.
The National High Speed Rail Corporation Limited (NHSRCL) is expected to submit in September a detailed project report (DPR) for the proposed bullet train between Delhi and Varanasi, to the Ministry of Railway. The Railways officials will then study the DPR and accordingly approve the Delhi-Varanasi bullet train project. According to Metro Rail News, the DPR was earlier expected to be submitted by this month.