scorecardresearch

Corona पर कामयाबी की ओर देश, Vaccination में हर दिन बन रहे नए रिकॉर्ड! देखें

देश में युद्धस्तर पर टीकाकरण चल रहा है. अब तक देश में लगी वैक्सीन का आंकड़ा 73 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. मतलब देश की आधी से ज्यादा आबादी को कोरोना से सुरक्षा का कवच मिल चुका है. रिसर्च ने साबित कर दिया है कि वैक्सीन की एक डोज भी बेहद कारगर साबित हुई है. मतलब देश ने कोरोना के खिलाफ मजबूत सुरक्षा कवच बना लिया है. उधर राहत की बात ये भी है कि आज कोरोना के केस में 14 फीसदी की कमी आई है. रविवार को नए मरीज 30 हजार से कम हैं. वहीं कई राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आया है. देखें गुड न्यूज.

India's mission vaccination is running at full speed. More than 73 Crore doses of Vaccine have been administrated. It is proved that one dose of the Covid-19 vaccine is sufficient to save a life in maximum cases. New Covid cases are lower than 14 percent, Only 30,000 cases recorded till today. Watch the video to know more.