scorecardresearch

एक दिन, 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन, देश में कैसे बना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड?

भारत ने कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है. देश में औसतन 1 सेकेंड्स में 466 लोगों को कोरोना का टीका शुक्रवार को लगाया गया. यही शुक्रवार को टीकाकरण की औसत रफ्तार थी. इसी के दम पर भारत ने वैक्सीनेशन का अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ढाई करोड़ लोगों को एक दिन में टीका लगा दिया. आखिर ये हुआ कैसे, देखें वीडियो.

India has broken all records regarding vaccination. Over 2.5 crore doses of vaccine have been administered on 17 September. On this day PM Narendra Modi celebrates his birthday. How India has broken all world record in this very special video we have discussed.