scorecardresearch

भारत सरकार की प्राथमिकता पूर्ण टीकाकरण, बूस्टर डोज पर चल रही है चर्चा

कोरोना के खिलाफ भारत की जंग जारी है. लेकिन सवाल है कि क्या वैक्सीन की जो डोज काफी है. दरअसल दुनिया में इस वक्त बूस्टर डोज को लेकर चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में WHO ने कमजोर इम्यून वाले लोगों को बूस्टर डोज की सिफारिश की है. तो क्या भारत में भी बूस्टर डोज लगाए जाने की संभावना है. अब तक भारत के कई राज्यों में 100 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. पूरे देश में दूसरी डोज भी तेजी से लगाई जा रही है. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या भारत को बूस्टर डोज की आवश्यकता है. सवाल इसलिए कि WHO के वैक्सीन सलाहकार समूह ने सिफारिश की है कि जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर है, उन्हें एक अतिरिक्त डोज लगानी चाहिए. क्योंकि वैक्सीनेशन के बाद इन लोगों की वैक्सीन को लेकर रिस्पांस करने की संभावना कम होती है.

In a couple of days or so from now, the number of Covid-19 vaccine doses administered in India will have crossed 100 crore, or 1 billion. Already, India has administered more vaccine doses than any other country in the world apart from China. With no other country having a population of anything close to 500 million, the billion-doses club would consist of only these two countries.