scorecardresearch

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों का भविष्य संवारेंगे

कोरोना की दूसरी लहर कई परिवारों पर आफत बनकर बरपी. महामारी ने कई बच्चों से उनके मां बाप को छीन लिया. इन बच्चों की मदद के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आगे आए हैं. उन्होंने ऐसे तमाम बच्चों का भविष्य संवारने का जिम्मा उठाया है. जो डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना संजोए हैं.

The devastating second wave of the coronavirus pandemic left hundreds of children orphaned, due to which their education is in danger. Lok Sabha speaker Om Birla has made an effort to secure the future of such children by providing free food and accommodation to them in Kota, along with coaching at a prominent institute.