scorecardresearch

गुजरात के गांव में 78 साल बाद मिली 'आजादी'! पुलिस की पहल से दलितों के बाल काटने पर दशकों पुरानी पाबंदी खत्म

गुजरात के बनास कांठा जिले के आलवाड़ा गांव में एक बड़ा सामाजिक बदलाव हुआ है। इस गांव में दशकों से एक समुदाय के लोगों को नाई की दुकानों पर बाल और दाढ़ी बनवाने की अनुमति नहीं थी। उन्हें बाल कटवाने के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता था। यह प्रथा आजादी के 78 साल बाद इस महीने की सात तारीख को समाप्त हुई।