scorecardresearch

ये है देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्रेंडली हाइवे, सोलर पावर से चार्ज होंगी कारें

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. सब्सिडी और शहरों में चार्जिेग फैसेलिटी के लिए कदम उठाने के बाद अब देश का का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्रेंडली हाइवे भी तैयार कर लिया गया है. दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्रेंडली हाइवे होगा. इस हाइवे पर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने भारत सरकार के भारी मंत्रालय की FAME-1 स्कीम के तहत चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार किया है.

With a network of solar-based electric vehicle charging stations, the Delhi-Chandigarh Highway has become the country’s first EV-friendly highway in the country. The network of stations was set up by Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) under the FAME-1 (Faster Adoption and Manufacturing of (Hybrid) & Electric Vehicles) scheme of the Ministry of Heavy Industries.