पहाड़ों समेत दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से मौसम मेहरबान है. बारिश की फुहारें पूरे उत्तर भारत को भिगो रही हैं. कभी दिल्ली में बेमौसम बरसात है तो कभी यूपी, राजस्थान और हरियाणा में. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे ठंड का एहसास भी बढ़ गया है और लोग इस बदले मौसम का जमकर मज़ा ले रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार के दिन बारिश की फुहरें दिन भर रूक रूक कर दिल्ली एनसीआर को भिगोती रहेंगी. यानी आज दिनभर बारिश का मज़ा लिया जा सकता है.
Due to the rain, a drop in temperature is being recorded. Due to this the feeling of cold has also increased. The Meteorological Department says that on Tuesday it will rain intermittently throughout the day. Watch The Video To Know More.