दिल्ली में जल्द ही एक नया नाइट फूड मार्केट शुरू करने की तैयारी हो रही है। यह मार्केट इंदौर की मशहूर 56 दुकान की तर्ज पर एनडीएमसी इलाके में शुरू करने की योजना है। इस नाइट फूड मार्केट के खुलने का समय रात 10:00 बजे से होगा और यह सुबह तक चलेगा। दिल्ली सरकार के मंत्री और एनडीएमसी सदस्य परवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली की रात्रि भी दिन के तहत रोशन और जिंदादिल होंगी।