दिल्ली में भीषण गर्मी से सिर्फ इंसान ही नहीं, बेज़ुबान जानवर भी बेहाल हैं. उन्हें राहत पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार का वन विभाग असोला भाटी वाइल्डलाइफ सेंचुरी में विशेष इंतजाम कर रहा है. लगभग 16 किलोमीटर में फैले इस जंगल में जानवरों के लिए जगह-जगह स्थायी पॉन्ड बनाए गए हैं, जिनमें टैंकरों से पानी भरा जा रहा है ताकि पशु-पक्षियों को पीने के पानी की किल्लत न हो.