scorecardresearch

दिवाली पर शुगरफ्री मिठाई की डिमांड, स्वाद के साथ सेहत की ख्याल

दीपावली का त्योहार हो और मिठाई की बात न हो, यह भला कैसे संभव है. फिजा में मिठाइयों की खुशबू आने लगी है. एक से बढ़ एक लजीज मिठाई आपका इंतजार कर रही है. सामान्य मिठाइयां के साथ ही शुगर फ्री मिठाइयां भी बाजार में मौजूद हैं. मतलब मिठाई बनाने वालों ने सबका ख्याल रखा है. कोरोना की थम रही रफ्तार के बीच इस बार त्योहार को लेकर मिठाई बनाने वाले कारीगरों ने एक से बढ़कर एक तरह की मिठाईयां बनाई हैं. इन लाजवाब मिठाइयों का स्वाद आपके त्योहार की रंगत बढ़ाने वाला हैं. इन मिठाइयों के साथ ही गिफ्ट पैकिंग को भी बेहद आकर्षक रूप देने की तैयारी की जा रही है. मिठाई दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के बाद अब उनका कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है.

The countdown to Diwali has begun and preparations are on in full swing to celebrate the festival with much enthusiasm. From home renovations and decorations to organizing Diwali parties and planning get-togethers with friends, the spirit of Diwali has brightened up our routines.