मुदुमलाई के जंगलों से जहां घर वापसी हुई है एक जंगली हाथी की...सालों इंसानों का साथी रहा ये हाथी इलाज के बाद अब जंगल में छोड़ा गया है. तमिलनाडु के वन विभाग का अनोखा प्रयोग है पहली बार इंसानों का साथी रहे हाथी को जंगल में वापस भेजा गया है. जाहिर है रिवाल्डो के साथ हुआ ये प्रयोग अगर सफल होता है तो दूसरे हाथियों की भी जंगल वापसी संभव हो सकेगी.
In a significant development, ‘Rivaldo’, a wild tusker that had been under captive treatment at a camp in the Mudumalai Tiger Reserve, has been released into the jungle during the wee hours of Monday. Nearly three months ago, the Tamil Nadu Forest Department had captured the elephant, as it kept venturing into human habitations in search of food.