scorecardresearch

फेसबुक का नाम बदला: मार्क जुकरबर्ग बोले- कंपनी का नया नाम Meta होगा

फेसबुक बदलकर Meta हो गया है. सोशल मीडिया कंपनी से मेटावर्स कंपनी के सफर के बारे में जकरबर्ग काफी वक्त से बात करते रहे हैं. दरअसल मेटावर्स शब्द डिजिटल दुनिया में वर्चुअल और इंटरेक्टिव स्पेस को जानने और समझने के लिए किया जाता है. दूसरे शब्दों में कहें तो मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया है. जहां एक इंसान शारीरिक तौर पर मौजूद नहीं होते हुए भी मौजूद रह सकता है. मतलब कंपनी सोशल मीडिया की दुनिया में नई तकनीक और नई तैयारियों के साथ उतरने जा रही है. फेसबुक ब्रांडिंग में नए बड़े बदलाव के साथ नए मौके भी ला रहा है. कंपनी ऐलान कर चुकी है कि मेटावर्स के लिए उसे हजारों लोगों की जरूरत है. फिलहाल कंपनी 10 हजार लोगों को रोजगार देने की तैयारी में है.

Facebook on Thursday announced that it has changed its company name to Meta. The name change, which was announced at the Facebook Connect augmented and virtual reality conference, reflects the company's growing ambitions beyond social media. The re-branding also comes after the company has dealt with a barrage of news reports over the past month stemming from whistleblower Frances Haugen's trove of internal documents.