scorecardresearch

बप्पा का इंतजार.... सज गए घर, बाजार, गणपति से कोरोना खत्म करने की होगी प्रार्थना

महफूज हो तो हर दिन उत्सव जैसा लगता है और अब तो त्योहारों का सीजन भी आ गया है. अब तो आ रहे हैं गणपति बप्पा. स्वागत के लिए तैयार है पूरा देश हर तरफ भव्य तैयारियां हैं. बप्पा की मूर्तियां सज चुकी हैं. पांडालों की सजावट मन मोह रही है. अब सभी को बेसब्री से इंतजार है उस पल का जब हर तरफ जयकारा होगा. गणपति बप्पा मोरया. सजावट के सामान से सज गए हैं. दुकानें रंग बिरंगी लाइट से रोशन हैं. लोग बाप्पा के आगमन की तैयारी में जुटे हैं. उत्साह ऐसा कि अब बस जल्दी से पधारो गजानन जी.

Ganesh Cahturthi, the festival celebrated as the birthday of Lord Ganesha, is around the corner. Although it is observed across the country, it is celebrated with a lot of enthusiasm and pomp in the states of Maharashtra, Gujarat, and Karnataka. According to the Hindu mythology, people worship Lord Ganesha before starting any new work.