scorecardresearch

मां दुर्गा के महापर्व पर गरबा का रंग जमाने के लिए गुजरात तैयार, देखें झलकियां

गुजरात में इस साल नियमों के साथ नवरात्रि पर गरबा खेलने की इजाज़त दी गई है, लिहाज़ा. गरबा प्रेमी पूरी खुशी और उत्साह के साथ गरबा की तैयारियों में जुट गए हैं. रंग-बिरंगी परंपरागत पोशाकों से लेकर, सजे-धजे डांडिया तक, हर तैयारी पूरे मन और लगन से की जा रही है. शहर के सबसे बड़े मार्केट में चनिया, चोली, केडिया खरीदने वालों का तांता लग गया है. दरअसल, सरकार ने इस नवरात्रि पर गरबा के आयोजन की इजाज़त तो दी है लेकिन साथ ही सख्त गाइडलाइंस भी जारी की हैं.. जिसके मुताबिक सोसायटी में गरबा का सीमित स्तर पर आयोजन किया जा सकता है. एक आयोजन में अधिकतम 400 लोग ही शिरकत कर सकते हैं. वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को ही गरबा खेलने की अनुमति होगी. इसके साथ ही सभी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. देखें ये रिपोर्ट.

With the rules in Gujarat this year, playing Garba on Navratri has been allowed, so. Garba lovers have started preparing for Garba with full joy and enthusiasm. From colorful traditional attires to decorated dandiyas, every preparation is being done with full heart and dedication. Watch the video for more information.