scorecardresearch

मणिपुर में ड्रोन से पहुंचाई गई वैक्सीन, टीकाकरण महाअभियान की दमदार तस्वीर

देश में पहली बार ड्रोन के जरिए कोरोना वैक्सीन भेजी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मणिपुर से इसकी शुरुआत की. मणिपुर के सूदूर इलाकों में ड्रोन के जरिए कोरोना की वैक्सीन पहुंचाई गई है. इसके साथ ही दक्षिण एशिया में पहली बार ड्रोन का कॉमर्शियल फ्लाइंग हुआ. सरकार का लक्ष्य देश के कोने-कोने तक वैक्सीन पहुंचाना है. इस दिशा में तकनीक की मदद से क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Corona vaccine has been delivered to remote areas of Manipur through drones. With this, commercial flying of drones took place for the first time in South Asia. The government's goal is to reach the vaccine to every nook and corner of the country. Revolutionary steps are being taken in this direction with the help of technology. Watch the video for more information.