scorecardresearch

गुड न्यूज! अदालत से आई उम्मीद की नई खबर, 1 दिन में 15 लाख मामलों का हुआ निपटारा

11 सितंबर को देश के 33 राज्यों में एक साथ लोक अदालतों में 33 लाख से ज्यादा मामलों की सुनवाई हुई और इसमें भी गुड न्यूज ये है कि एक ही दिन के अंदर उन सभी मामलों में से 15 लाख 33 हजार 186 मामलों का निपटारा भी हो गया. यानि अदालत में लंबित मुकदमों की सूची से 15 लाख से ज्यादा मामलों की फाइल बंद भी हो गई. इन मुकदमों के हाथों हाथ सेटलमेंट के जरिए मुकदमों का बोझ जहां कम हुआ वहीं राजस्व कोष में रिकॉर्ड  22 अरब 81करोड़ 30 लाख 62 हजार 951 रुपए जमा हुए. सुने गए मामलों में अधिकतर कम्पनी लॉ, पारिवारिक विवाद, विवाह संबंधी, चेक बाउंस, श्रमिक मामले, राजस्व विवाद, मामूली अपराध और छोटे मोटे विवादों से संबंधित मामले थे.

In 33 states of the country, more than 33 lakh cases were heard in Lok Adalats simultaneously and within a single day, 15 lakh 33 thousand 186 cases were settled out of all those cases. That is, the file of more than 15 lakh cases was also closed from the list of pending cases in the court. Watch this video to know the information.