scorecardresearch

Good News: PM Modi ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को गिफ्ट में दिया ग्रीन डायमंड, देखें एक मिनट की गुड न्यूज

अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइ़डेन से मुलाकात की और उनके साथ गिफ्ट एक्सचेंज किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन को एक 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार में दिया तो वहीं प्रेसिडेंट जो बाइडेन को विशेष चंदन का बॉक्स भेंट किया. पीएम मोदी ने भारत की तरफ से जिन उपहारों को राष्ट्रपति जो बाइडेन को भेंट किया है. उनसे भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है. अब बात करें राष्ट्रपति जो बाइडन की तो वे पीएम मोदी को एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी गिफ्ट में देंगे. जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी की एक हार्डकवर किताब भी होगी.

Prime Minister Narendra Modi, who went on a state visit to America, met US President Joe Biden and Jill Biden at the White House and exchanged gifts with them. Prime Minister Narendra Modi gifted a 7.5-carat green diamond to First Lady Dr. Jill Biden, while President Joe Biden was presented with a special sandalwood box. Watch this special report.