यूक्रेन के कीव में सेंट निकोलस डे पर जश्न मनाया गया. इस दौरान विशाल क्रिसमस ट्री को रोशन किया गया. कीव के सिटी स्क्वायर पर बडी संख्या में लोग जुटे.. इसके साथ ही यूक्रेन में क्रिसमस की छुट्टियों का आगाज़ हुआ. बोस्निया में रौशनी का त्योहार मनाया जा रहा है. कई रंगों की लाइटों से Earth Museum के बोटैनिकल गार्डन जगमग दिखे. चारों तरफ लाइटिंग की शानदार नजारा देखने को मिला. जहां बड़ी संख्या में लोग रौशनी का त्योहार में शामिल हुए. देखें देश की गुड न्यूज.
Saint Nicholas Day was celebrated in Kyiv, Ukraine. During this, the huge Christmas tree was illuminated. A large number of people gathered at Kyiv's city square. With this, the Christmas holidays began in Ukraine. Watch the Video to know more.