scorecardresearch

Good News: अयोध्या में आने वाले सैलानियों को टेंट सिटी की सौगात, देखें देश की बड़ी गुड न्यूज

अयोध्या में अब ठहरने का एक और ठौर बनकर तैयार है. सैलानियों के लिए 30 टेन्ट वाली टेन्ट सिटी का निर्माण किया गया है. यह टेन्ट सिटी सरयू नदी के किनारे ब्रह्म कुंड के नजदीक है और राम मंदिर परिसर से भी इसकी दूरी ज्यादा नहीं है. यहां हर पल भजन-कीर्तन और गुरबानी की मधुर ध्वनि गूंजती रहती है और ये माहौल लोगों को दूर से ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. देखें देश की बड़ी गुड न्यूज.

A tent city with 30 tents has been constructed for tourists in Ayodhya. This tent city is near Brahma Kund on the banks of the Saryu River and is not far from the Ram Temple complex. Watch the Video to know more.