scorecardresearch

पिता चलाते हैं चाय की दुकान, संघर्षों से लड़कर देश में रेसलिंग में नाम कमा रही हैं बेटियां

गुजरात के सूरत में तीन बेटियां इतिहास रच रही हैं. ये बेटियां हालात से हार मानने की जगह, चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर लिया है. इन्होंने दुश्वारियों को आड़े नहीं आने दिया, कुश्ती में दमखम दिखाया और खुद के लिए अलग रास्ता तैयार किया है. आज ये बेटियां राष्ट्रीय स्तर की रेसलर हैं. बेटियों ने अपनी मेहनत से परिवार का नाम किया. इनके पिता छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं लेकिन ना तो उन्होंने कभी हार मानी और ना ही बेटियों ने हालात के सामने घुटने टेके. देखें इनके संघर्ष की कहानी, इस वीडियो में.

A person who loves his passion creates history. 3 women wrestlers in Gujarat's Surat are creating history. The father of these girls runs a small tea shop, but these girls are now representatives of Gujarat across the nation. Meet these young wrestlers in this video.