scorecardresearch

Covishield की दो डोज के बीच 84 दिन का गैप क्यों, एम्स डायरेक्टर से जानें

भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जोर शोर से चल रहा है. देश में अब तक कुल 90 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. आज दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगीरी अवॉर्ड्स' समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने शिरकत की. इस दौरान डॉ. गुलेरिया ने तीसरी लहर, वैक्सीनेशन, बूस्टर डोज समेत तमाम मसलों पर बात की. डॉ. गुलेरिया ने Covishield की दो डोज के बीच 84 दिन का गैप रखने का कारण भी बताया. देखिए.

The India Today Healthgiri Awards 2021 was organised today on the occasion of Gandhi Jayanti. AIIMS Director Randeep Guleria attended the event and spoke on several issues including the third wave of COVID, vaccination, and a booster dose of vaccine. Guleria explained the scientific reason behind the 84 days gap in two doses of Covishield.