scorecardresearch

वैक्सीन लगने के बाद कितने दिन तक रहेगी इम्यूनिटी? Dr. SK Sarin से जानें

भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जोर शोर से चल रहा है. देश में अब तक कुल 90 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगीरी अवॉर्ड्स' समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में लीवर और पित्त विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. एसके सरीन ने शिरकत की. डॉ. एसके सरीन ने तीसरी लहर, वैक्सीनेशन, बूस्टर डोज समेत तमाम मसलों पर बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वैक्सीन लगने के बाद इम्यूनिटी कितने दिन तक रहती है . देखें.

The India Today Healthgiri Awards 2021 was organised today on the occasion of Gandhi Jayanti. Dr. SK Sarin, Director, Institute of Liver & Biliary Sciences attended the event and spoke on several issues including the third wave of COVID, vaccination, and a booster dose of vaccine. During this, he also talked about how long immunity lasts after getting the vaccine.