scorecardresearch

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश को 2025 तक बनाया जाएगा देश का पहला ग्रीन राज्य, सीएम सुक्खू ने बताया प्लान

हिमाचल प्रदेश वैसे तो अपनी खूबसूरती और वादियों के लिए दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश को देश का पहला ग्रीन राज्य बनाने की भी तैयारी शुरू हो चुकी है. शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिवहन विभाग के इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने साल 2025 तक हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य घोषित करने का लक्ष्य रखा है.

Preparations have started to make Himachal Pradesh the country's first green state. In Shimla, CM Sukhwinder Singh Sukhu flagged off the electric vehicles of the Transport Department. During this, CM Sukhu said that the state government has set a target to declare Himachal as a green energy state by the year 2025. Watch the Video to know more.