गुजरात में एक आईएएस अफसर ने ऐसी मिसाल कायम की जिससे दूसरे अधिकारी भी अगर प्रेरणा लें तो शायद हर आंगनवाड़ी की स्थिति बेहतर हो जाए. दाहोद की जिला विकास अधिकारी ने उसी आंगनवाड़ी में अपने बेटे का एडमिशन कराया है जहां आमतौर पर गरीब लोगों के बच्चे ही होते हैं. दाहोद ही नहीं, बल्कि गुजरात में ये पहली बार हुआ है कि एक आईएएस अधिकारी ने अपने बच्चे का एडमिशन आंगनवाड़ी में कराया है.
An IAS officer in Gujarat has set such an example by enrolling her child into Anganwadi. Watch this report to know more.