भूकंप के तुरंत बाद से ही भारत की तरफ से तुर्किये और सीरिया के लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश लगातार की जा रही है. इस काम में इंडियन एयर फोर्स अहम भूमिका निभा रही है. जिसके पांच C17 ग्लोबमास्टर और एक C130J हरक्यूलिस विमान राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे हैं. तुर्की की अपील पर मदद करने वाले देशों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 70 से ज्यादा देश और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठन मदद के लिए आगे आए हैं. हालात को देखते हुए तुर्की के 10 प्रांतों में 3 महीने तक इमरजेंसी का ऐलान किया गया है. इतना ही नहीं सभी सरकारी इमारतों को शेल्टर होम में तब्दील कर दिया गया है. ताकि बचाए गए लोगों को इन हालात के बीच बर्फबारी और बारिश का सामना ना करना पड़े. देखें आज की बड़ी खबरें.
India helps continuously the people of Turkey and Syria after the earthquake. Indian Air Force is playing an important role in this work. Whose five C17 Globemaster and one C130J Hercules aircraft are engaged in delivering relief material. Watch The Video To Know More.