scorecardresearch

मिलिए देश को गुड न्यूज वाली स्माइल देने वाले कोरोना हीरोज से!

उम्मीद का दीया अगर लाखों दिलों में जल रहा है, तो उसकी बहुत बड़ी मिसाल हैं तीरथराम शाह हॉस्पिटल, दिल्ली के डॉ. जेपी सिंह. डॉक्टर सिंह ने कोरोना के दौरान अपने घरवालों को ही हॉस्पिटल में शिफ्ट कर लिया. ऐसे ही कुछ कोरोना हीरोज से बात करने और उन्हें सलाम करने के लिए गुड न्यूज उनके पास पहुंचा उनसे बातचीत करने के लिए. इस दौरान उनकी माताजी, पत्नी और खुद डॉ. सिंह को भी कोरोना हो गया , लेकिन उन्होंने बिना हिम्मत हारे फोन और जूम कॉल के जरिए सभी चीजों पर नजर रखी. डॉक्टर कहते हैं कि अगर ऐसे टाइम पर हम काम नहीं करेंगे तो मेरे जो जूनियर डॉक्टर्स का क्या होगा? देखिए महामारी के दौरान भी उम्मीदों को कायम रखने वाले ऐसे कुछ कोरोना हीरोज़ की कहानी.

If the lamp of hope is burning in millions of hearts, then a great example is Dr. JP Singh of Tiratharam Shah Hospital, Delhi. Doctor Singh shifted his family members to the hospital during Corona. To talk to and salute some of the Corona Heroes, Good News reached out to them to talk to them. During this, his mother, wife and Dr. Singh himself also got corona, but he kept an eye on everything through phone and zoom calls without losing courage.Here's story of such Corona heroe's.