scorecardresearch

प्यार का अनोखा बंधन! जबलपुर में गिलहरी को बचाया तो बेजुबान बन गई घर की सदस्य, जानिए इस अनोखे रिश्ते की कहानी

जबलपुर में एक परिवार और एक गिलहरी के बीच एक विशेष रिश्ता बन गया है। यह गिलहरी परिवार की बेटी की तरह रहती है। कुछ समय पहले, आवारा कुत्तों के हमले से घायल हुई इस गिलहरी को एक व्यक्ति ने बचाया था। घायल गिलहरी को घर लाकर दवा दी गई और उसकी देखभाल की गई। परिवार ने इस गिलहरी को नीनू नाम दिया है। नीनू उसी थाली में खाना खाती है जिसमें परिवार का सदस्य खाता है।