scorecardresearch

जम्मू- कश्मीर के आखिरी गांव दातोद में पहुंची बिजली, सेना का 'मिशन रोशन मुस्तकबिल'

LoC से सटा दातोड़ गांव आज तरक्की की नई तस्वीर देख रहा है. विकास का करंट बिजली बनकर गाव में दौड़ चुका है. सेना यहां हर मोर्चे पर मुस्तैद नजर आ रही है और ये सब देखकर गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. LOC से सटे इस गांव में विकास पहुंचने के बाद यहां की चमक देखते ही बन रही है. ये गांव संवर रहा है और देश के बाकी गांवों के साथ कदमताल कर रहा है. सेना यहां मिशन मोड में जुटी है और सेना के इस जज्बे को यहां हर कोई सलाम कर रहा है.

The Datod the last village in LOC which is in between Rajouri and Poonch districts received electricity and road connectivity for the first time in 20 years with the help of the Indian Army. ''The development is a continuous process, Datod village is the last village of India. The work for the power mill was ongoing and today we have inaugurated the power mill, here for generating electricity,'' said Deputy Commissioner Poonch Inderjeet Singh.