scorecardresearch

89 साल के बाद फिर 'टाटा' की कैसे हुई 'एयर इंडिया'? जानें इनसाइड स्टोरी

एक बार फिर एअर इंडिया टाटा की हो गई है. टाटा संस ने कर्ज में डूबी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने टाटा संस को एयर इंडिया की कमान सौंप दी. 68 साल के बाद एयर इंडिया वापस टाटा संस के पास लौट आई है. टाटा संस को एयर इंडिया के संचालन की जिम्मेदारी मिलेगी, लेकिन दफ्तर और जमीन सरकार के पास ही रहेगी. 68 साल बाद हुई एअर इंडिया की घर वापसी की कहानी बहुत पुरानी है. देखें ये रिपोर्ट.

Once again Air India has become Tata's. Tata Sons had made the biggest bid for the acquisition of the debt-ridden state-run airline Air India. After which the central government handed over the command of Air India to Tata Sons. After 68 years, Air India has returned to Tata Sons. Tata Sons will get the responsibility of operating Air India, but the office and land will remain with the government. The story of Air India's return home after 68 years is very old. Watch the video to know more.