काशी के पतित पावन दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती वैसे ही बेहद मनोरम और अलौकिक होती है लेकिन सोमवार शाम इस आरती में एक और रंग जुड़ गया. सोमवार को हुई गंगा आरती देखने में जितनी आकर्षक थी सुनने में उतनी ही ज्यादा मधुर. दरअसल सोमवार को मशहूर ड्रम वादक शिवमणि ने अपनी उंगलियां चलाकर आरती देखने वाले श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. एक तरफ गंगा आरती तो वहीं दूसरी तरफ शिवमणि के ड्रम के परफॉर्मेंस की जुगलबंदी.
Famous drummer Shivmani mesmerized the devotees with his performance at the Ganga Aarti held in Kashi on Monday evening. A large number of devotees had reached to see Ganga Aarti. Watch the video to know more.