scorecardresearch

देवदूत बने सेना और NDRF के जवान, केरल में बाढ़, बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन

केरल जहां बाढ़ बारिश ने जिंदगी को आफत में डाल दिया है. लेकिन इस आफत से लोगों को बाहर निकालने के लिए हमारे जवान देवदूत बन गए हैं. अपनी जान पर खेल कर सेना और NDRF के जवान लोगों की जान बचा रहे हैं. राह मुश्किल है, चुनौती बड़ी है. लेकिन ये जांबाज शूरवीर हर मुश्किल को पार मुसीबत से लोगों को निकाल रहे हैं. सेना और NDRF की टीमें राहत और बचाव में जुटी है. एक एक जान को बचाने की हर संभव कोशिश हो रही है.

Rainfall in Kerala continued to disrupt normal life in the southern state on Sunday. Officials said rescue efforts are in full swing, with the Indian Army, the Indian Air Force, and the Indian Navy joining in with the local administrations to assist them with the operations. The rainfall situation has also partially subsided in central Kerala but the threat of landslides and severe waterlogging across multiple districts still persists, according to officials.