scorecardresearch

कोलकाता: पूजा पंडाल में संवेदना के रंग, सुंदरबन के थीम पर पंडाल

कोलकाता के केस्टोपुर प्रफुल्ला कानन दुर्गा पूजा कमेटी ने इस बार तूफान से तबाह हुए सुंदरबन के एक गांव को थीम बनाया है. साथ ही सोनू सूद तूफान पीड़ितों को मदद पहुंचा रहे हैं भी इस थीम का एक हिस्सा है. दरअसल, सुंदरबन इलाके में काफी मछुआरे रहते हैं और इस साल यास तूफान की वजह से मछुआरों का 1 गांव पूरी तरह से तबाह हो गया था और लगभग हर साल ही तूफान में इन मछुआरों को त्रासदी झेलनी पड़ती है. प्रफुल्ला कानन पूजा कमेटी ने मछुआरों के इसी दुख को इस बार उकेरा है जहां मछुआरों का एक गांव मनाया गया है मछुआरों के जाल नौकाएं बनाई गई हैं.देखें वीडियो.

Kolkata's Kestopur Prafulla Kanan Durga Puja Committee has made a theme this time to a village in the Sundarbans that was devastated by the storm. Along with this, Sonu Sood is providing help to the storm victims is also a part of this theme. There are a lot of fishermen in the Sundarbans area and this year 1 fishermen's village was destroyed due to the Yas storm, and almost every year these fishermen have to face tragedy in the storm. Watch the video to know more.