scorecardresearch

पेट्रोल नहीं, LPG से चलती है ये बाइक, बनाने में शख्स को लग गए 20 साल

मध्य प्रदेश के सागर जिले में रहने वाले मैकेनिक रईस मकरानी ने कमाल किया है. उन्होंने एक एलपीजी से चलने वाली बाइक 20 वर्षों की मेहनत से तैयार की है. यह बाइक पेट्रोल से परेशान लोगों के लिए किसी राहत से कम नहीं है. बाइक चलाने के लिए महज एक छोटा सा सिलेंडर किट का इन्होंने इस्तेमाल किया है. यही किट एलपीजी को फ्यूल में कनवर्ट कर देती है. यह बाइक किफायती होने के साथ परफॉर्मेंस में आम बाइक्स से जरा भी कम नहीं है. देखें वीडियो.

A mechanic named Raees Maqrani has developed a technique that is helpful to run bikes by LPG without Petrol. He installed a mini fule converter kit in his bike, a successfully demonstrated that this bike can compete with any other bike. Watch the video for more information.