scorecardresearch

आज से महालया का शुभ दिन, पितृपक्ष का समापन, दुर्गापूजा की शुरुआत

भारत के लिए त्योहार केवल पर्व नहीं बल्कि जीवन का अंग हैं. संस्कृति ओर परंपराओं में सांस लेने वाले भारत के लिए त्योहारों के हमेशा खास मायने रहे हैं. त्योहार आते ही माहौल बदल जाता है. त्योहारो के साथ मौसम की मिजाज बदल जाता है और ये त्योहार ही हैं जो हमें उत्साह से भर देते हैं. आज महालया है और इसी के साथ पितृपक्ष का समापन हो रहा है. मतलब आज से शुभता का संयोग बन रहा है और इसी के साथ दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है.

As per the Hindu Calendar, Mahalaya is celebrated by the devotees of Maa Durga a week before Durga Puja celebrations begin. Mahalaya is marked on the last day of Pitru Paksha which is being observed today, on October 6 this year. It is celebrated in the states of Karnataka, Odisha, Tripura, and West Bengal.