scorecardresearch

Maharashtra News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में विकास की दस्तक, बस लाई डिजिटल क्रांति और रोजगार

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कई इलाके कभी नक्सल प्रभावित थे. आज ये इलाके तरक्की की राह पर हैं. यहाँ कई मोबाइल टावर लगने से डिजिटल क्रांति आई है. सड़कों और पुलों के जाल से शिक्षा का स्तर बढ़ा है. इससे यहाँ के लोगों की जिंदगी बदल रही है. एक बस सेवा के शुरू होने से गांव वालों में खुशी का माहौल है. गांव वालों का कहना है कि "यहाँ सिर्फ ये बस नहीं आई, ये बस की वजह से यहाँ आरोग्य, शिक्षण, रोजगार इसकी संधि सुविधा लेके बस आई है. ये गांववालों के लिए बहुत ही बड़ा अवसर है." इस बस सेवा से गढ़चिरौली के अम्बेडरी समेत 15 गांवों को फायदा होगा. बच्चे आसानी से स्कूल जा सकेंगे और नौकरी करने वाले लोग भी समय पर दफ्तर पहुंच सकेंगे. पुलिस की मदद से गढ़चिरौली जिले में 500 से ज्यादा मोबाइल टावर लगाए गए हैं. इसके अलावा 400 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़कें और 60 पुलों का निर्माण भी हुआ है.