नोएडा सेक्टर 150 में एक महिला अपनी चाय की दुकान चला रही थी. शुक्रवार को उसकी 3 साल की बेटी दुकान के पास खेल रही थी. इसी दौरान बच्ची अचानक 20 फीट गहरे खुले नाले में गिर गई. वहाँ मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. उसी समय वहाँ मौजूद 45 वर्षीय वीर सिंह ने बिना सोचे समझे बच्ची को बचाने के लिए नाले में छलांग लगा दी. आधे घंटे की मशक्कत के बाद वीर सिंह बच्ची को थामने में कामयाब रहे.