scorecardresearch

MP में तितली की 65 दुर्लभ प्रजातियां, संरक्षित करने की कोशिश में लगे युवा

बचपन में हम बच्चों के बीच तितलियों को पकड़ने की होड़-सी रहती थी.तितलियों के ऐसे-ऐसे रंग जिसका नाम आज भी बहुत मुश्किल है.शहर में तो तितलियां देखने को भी नहीं मिलतीं, लेकिन हां अगर सच में आप तितलियों के अलग-अलग प्रजातियों को देखना चाहते हैं तो देखिए मध्यप्रदेश के शहडोल से आई ये खबर. मध्यप्रदेश के शहडोल में कुछ युवा तितलियों की दुर्लभ प्रजाति को बचाने और उन्हें संरक्षित करने की कोशिश में लगें हैं. ये युवा वर्कशॉप और बटरफ्लाई वॉक जैसी एक्टिविटी के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इन युवाओं ने शहडोल और अनूपपुर में दो ऐसे जगहों की पहचान की है, जहां तितलियों की मैपविंग, ब्लू मॉरमॉन, बैंडेड पीकॉक, कृष्णा पीकॉक, नार्दन जंगली क्वीन जैसी प्रजातियों का ठिकाना है. इस इलाके में तितलियों की 65 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. इनके बारे में स्कूली बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है.

In Shahdol, Madhya Pradesh, some young are trying to save and preserve the rare species of butterflies. These youth are making people aware through activities like workshops and butterfly walks. These youth have identified two such places in Shahdol and Anuppur, where butterflies like Mapwing, Blue Mormon, Banded Peacock, Krishna Peacock, Northern Junglee Queen are home. More than 65 species of butterflies are found in this area. School children are also being made aware of these. Watch the video to know more information.